एक्टर अली फजल को उम्मीद है कि किसी दिन शूट के लिए उन्हें पाकिस्तान जाने का मौका जरूर मिलेगा। अभय देओल और डायना पेंटी के साथ ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की शूटिंग पूरी कर चुके अली ने कहा, “वह हैरान हैं कि पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें गलती से अली जफर समझ लिया। लेकिन इससे वह एक्साइटेड हैं।”

अली ने कहा, “मुझे नहीं पता था कि दूसरी तरफ मेरे फैंस हैं। मैंने सोचा कि अली जफर पाकिस्तानी हैं और इसके लिए मैं गलत हो सकता हूं। खैर मैं खुश हूं कि एक दिन मैं वहां जाऊंगा और उन लोगों से मिलूंगा, जो मुझे और मेरे काम को पसंद करते हैं।”

उन्होंने कहा, “एक सीन की शूटिंग के लिए में अटारी-वाघा बॉर्डर पर गया। यह काफी एक्साइटेड करने वाला पल था।”