Ala Vaikunthapurramuloo Movie Review, Rating LIVE Updates: साउथ के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन एक बार फिर अपने चिर-परचित अंदाज में फिल्मी परदे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का नाम है- आला वैकुंठपूर्मुलु (Ala Vaikunthapurramuloo)। फिल्म 12 January 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अल्लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने प्रोड्यूस किया है। जबकि फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है त्रिविक्रम ने वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेंगड़े, अल्लू अर्जुन साथ देती नजर आ रही हैं।
वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में अल्लू अर्जुन बंटू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बंटू और उनके पिता के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। बंटू के पिता अपने बेटे को मनहूस समझते हैं और सोचते हैं कि उनके जीवन में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसका जिम्मेदार बंटू है । जिसके बाद अल्लू पिता के तानों से लड़ते हुए अपनी जिंदगी में किस्मत के दम पर एक सक्सेसफुल बिजनेसमेन बनते हैं। इस दौरान उनकी लाइफ में काफी बदलाव आता है कहानी में नया मोड़ तब आता है जब अल्लू की लाइफ में एन्ट्री लेती हैं पूजा हेगड़े।


सुपरस्टार अल्लू अर्जुन साउथ में मेगा स्टार के नाम से मशहूर चिरंजीवी के बड़े फैन हैं, उन्होंने चिरंजीवी की इंद्रा द टाइगर 15 बार देखी है। इतना ही नहीं वो उनके बेटे और एक्टर रामचन्द्र तेजा से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।
स्टाइलिश एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने डॉयरेक्ट किया है। फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी हैं।
एक्टर अल्लू अर्जुन साउथ के सबसे स्टाइलिश एक्टर्स में से एक हैं वो जो भी करते हैं वो स्टाइल बन जाता है। लोग उऩके लुक्स ड्रेसिंग सेंस के दीवाने हैं।
Ala Vaikunthapurramuloo : फिल्म के एक गाने को एक्टर अल्लू अर्जुन ने काजल अग्रवाल को अप्रोच किया था, लेकिन काजल अग्रवाल की बड़ी डिमांड की वजप से ये संभव नहाीं हो सका