2013 में आई फिल्म जॉली एलएलबी का सीक्वल जॉली एलएलबी-2 आने वाली है। इस बार फिल्म में अरशद वारसी की जगह खिलाड़ी कुमार अक्षय मेन रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में वकील बनकर आने वाले अक्षय ने अपने नए लुक की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की। अक्षय की ट्वीट की मुताबिक फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज होनी है। खबर है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ हुमा कुरैशी नजर आ सकती हैं। बता दें कि इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद खबरें थी कि इसके सीक्वल में बड़े स्टार को कास्ट किया जाएगा। फिल्म में अक्षय की मौजूदगी से यह खबरें सच साबित हो गई हैं।

बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय 42 करोड़ रुपए ले रहे हैं। जबकि फिल्म का टोटल बजट 62 करोड़ है। फिल्म की शूटिंग 42 दिन में पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि अक्षय एक दिन के एक करोड़ रुपए ले रहे हैं। अक्षय ने एक दूसरी फिल्म 56 करोड़ रुपए में साइन की है। कमाई के मामले में वो खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। जल्द ही उनकी फिल्म रुस्तम रिलीज होने वाली है। अक्षय की पिछली परफॉर्मेंस को देखते हुए उनकी इस फिल्म के हिट होने की पूरी उम्मीद है।