बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के 12 सितंबर को रिलीज हुए एक वीडियो जिसमें वह किसी प्रोफेश्नल फुटबॉलर की तरह ग्लोब से फुटबॉल स्टंट्स करते नजर आ रहे हैं, की सच्चाई अक्षय ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट की है। हाल ही में अक्षय के अकाउंट से पोस्ट किया गया यह नया वीडियो असल में अक्षय के हौंडा वाले वीडियो की रॉ फुटेज है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अक्षय ने किस प्रकार इस वीडयो को न सिर्फ कई टेक्स में पूरा किया बल्कि इसे करने में सहायक की भी मदद ली। वीडियो में साफ समझ आ रहा है कि अक्षय को इस वीडियो के लिए टेक्स देने में काफी दिक्कतें हुईं। अक्षय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इसे अब तक तकरीबन 34 हजार लोग लाइक कर चुके हैं।
12 सितंबर को यूट्यूब और अक्षय के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया अक्षय का ‘ग्लोब बैलेंसिंग वीडियो’ असल में हौंडा की बाइक्स की इक्वलाइजर वाली कॉम्बी ब्रेक सिस्टम को प्रमोट करने के लिए शूट किया था। अक्षय वीडियो स्टंट्स करते हुए कह रहे हैं- सब बैलेंस का खेल है, कभी दिल-ओ-दिमाग का, कभी घर और दफ्तर का, तो कभी खेल और किताबों का। पर असली बैलेंस दो चीजों से बनता है, हुनर और एक्सपीरिएंस।” हौंडा ने वीडियो के साथ लिखा है, “बैलेंस ही दुनिया में हर चीज की तकदीर तय करता है। अच्छा, बुरा, मानस और तत्व – सिर्फ सही बैलेंस ही आपको आगे ले जा सकता है। इसीलिए पिछले 30 सालों से दुनिया ने हौंडा के कॉम्बी ब्रेक वाले इक्विलाइजर सिस्टम पर भरोसा किया है। इसलिए अपने पंख फैलाओ और दुनिया पर छा जाओ।”
हालांकि जब आप इन दोनों एडिटेड और नॉन एडिटेड वीडियो को एक-एक करके देखेंगे तो आपको भी सारा माजरा साफ हो जाएगा कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर चीजें असल में किस तरह होती हैं।
READ ALSO: अक्षय कुमार ने बताया 10 मिनट में कैसे बनें हीरो, देखिए वीडियो