बॉलीवुड फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अदालत की अवहेलना करने का दोषी करार देते हुए छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। ‘रुस्तम’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी सफल फिल्में बना चुकीं प्रेरणा को जस्टिस जे. एस. कुलकर्णी ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में 2 मार्च से पहले खुद को पुलिस के सामने सरेंडर करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं हाई कोर्ट से प्रेरणा के खिलाफ छह महीने की सजा के अतिरिक्त नॉन वेलेबल वॉरंट भी जारी किया गया है।

यह आदेश गॉथिक एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेरणा और प्रोतिमा अरोड़ा जो क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के निदेशक हैं उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही के चलते आया है। गॉथिक एंटरटेनमेंट और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट का कोर्ट के सामने हुए एक समझौते के अनुसार, प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से गॉथिक एंटरटेनमेंट को 25 करोड़ रुपये देना था। लेकिन क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट 2.5 करोड़ रुपये की दो किस्तों को नहीं भर पाया और और किस्तों का चेक भी बाउंस हो गया जिसके बाद गॉथिक इस मसले को सुलझाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने पहुंच गया।

बीती 5 फरवरी को गॉथिक एंटरटेनमेंट की ओर से अदालत को बताया गया कि प्रेरणा अरोड़ा ने किस्तों का भुगतान नहीं किया है। इसके बाद जज द्वारा एक नोटिस जारी करते हुए प्रेरणा से पूछा गया था कि उनके खिलाफ अदालत की बात ना मानने की कार्रवाई क्यों ना की जाए। लेकिन प्रेरणा की तरफ से नोटिस का किसी भी तरह का जवाब ना आने के बाद कोर्ट ने माना कि उन्होंने भुगतान के झूठे आश्वासन देकर अदालत और गॉथिक एंटरटेनमेंट को गुमराह करने का काम किया है। जिसके बाद उन्हें सजा के तौर पर छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि इस मामले में प्रेरणा पहले भी आठ महीने जेल की हवा खा चुकी हैं। प्रेरणा पर कई फाइनेंसर ने फ्रॉड और पैसे वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाया था। प्रेरणा अरोड़ा तब सु्र्खियों में आईं जब जब फिल्म निर्माता वासु भगनानी ने प्रेरणा के खिलाफ नोटिस भेजा। भगनानी ने प्रेरणा से 31.6 करोड़ ना लौटाने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद चार्टशीट से खुलासा हुआ था कि प्रेरणा ने वासु ही नहीं बल्कि कई फाइनेंसर्स से पैसे उधार ले रखे हैं।