Rustom first Day box office collection: अक्षय कुमार की रुस्तम के रिव्यू को मिले-जुले रिव्यू मिले है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। अक्षय कुमार की साल 2016 की बड़ी मूवीज में से एक रुस्तम में इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा अहम भूमिका में नजर आए। रुस्तम 12 अगस्त(शुक्रवार) को रिलीज हुई है। इस अक्षय की यह तीसरी बड़ी मूवीज में से एक है। अक्षय की एयरलिफ्ट और हाउसफुल 3 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। थिएटर में रुस्तम के शो में पचास फीसदी सीटें बुक मिलीं, वहीं कई सेंटर्स में तो थिएटर हाउसफुल थे। दिल्ली, मुबंई और नॉर्थ इंडिया के शहरों में मूवी को अच्छा रिस्पोंस मिला, लेकिन साउथ इंडिया में इतनी धूम नहीं मचा पाई। मूवी को मिले रेसेपोंस के मुताबिक मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म को 2300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
टीनू सुरेश देसाई निर्देशित रुस्तम को बनाने में तकरीबन 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मूवी की कहानी 60 के दशक के नानावती मर्डर केस पर आधारित है। अक्षय ने मूवी में नेवी कमांडर का रोल किया है। इलियाना डीक्रूज ने अक्षय की पत्नी की भूमिका निभाई है।
बता दें, रुस्तम के साथ ही आज के दिन रितिक रोशन अभिनीत मूवी मोहनजो दारो भी रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मोहनजो दारो से एक्ट्रेस पूडा हेगड़े ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मोहनजो दारा में रितिक और पूजा की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। हालांकि, यह तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताएंगे कि इस जंग में मोहनजो दारो जीतती है या फिर रुस्तम।
Read Also: Analysis: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रुस्तम और ऋतिक रोशन की मोहनजो दारो के बीच जंग

