बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने डेरिंग स्टंट्स और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अक्षय ने मंगलवार (13 सितंबर) को पूरा दिन गंगा नदी के किनारे मस्ती करते हुए गुजारा। उन्होंने इसकी तस्वीर और वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए। मजेदार बात यह भी है कि अक्षय ने एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह चलती नाव में खड़े होकर नाव चलाते नजर आ रहे हैं। अक्षय बेहद मस्तीखोर स्वभाव के हैं और इस तरह की चीजें करने से कभी नहीं चूकते।
अक्षय के माथे पर लगे टीके से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने आज यहां के मंदिर भी घूमें हैं। अक्षय वीडियो में ईमानदारी से बता रहे हैं कि यह पतंग हमारी नहीं है, हमने लूटी है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस तरह की कोई चीज करूंगा। गौरतलब है कि मोटरबाइक कंपनी हौंडा ने आज ही यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे अक्षय किसी प्रोफेश्नल फुटबॉलर की तरह फुटबॉल से स्टंट्स करते नजर आ रहे हैं। और वह भी एक ग्लोब से। असल में अक्षय ने यह वीडियो होंडा की बाइक्स में इक्वलाइजर वाली कॉम्बी ब्रेक सिस्टम को प्रमोट करने के लिए शूट किया है। यह तकनीक अगले और पिछले पहियों में ब्रेक के दौरान बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती है।
https://twitter.com/akshaykumar/status/775678895240556545
Taking a moment to admire the beauty around…of the holy Ganges, almost tempted to take a dip, what say? pic.twitter.com/8HQnGKnowQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2016