बॉलीवुड एक्ट्रेस टि्वंकल खन्ना ने टि्वटर पर अक्षय कुमार और बेटी नितारा की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अक्षय कुमार बेटी नितारा के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। टि्वंकल ने तस्वीर का कैप्शन दिया है, ‘Nitara makes Daddy a crocodile on her birthday #happy4th’. नितारा अक्षय कुमार की पीठ पर सवारी कर रही हैं। वहीं उन दोनों के साथ एक दूसरा बच्चा भी नजर आ रहा है। आप सोच सकते हैं कि यह बच्चा अक्षय का बेटे अरव है। अक्षय अपने बच्चों के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं टि्वंकल खन्ना इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रही हैं।

[jwplayer HjECuLW4]

टि्वंकल खन्ना टि्वटर पर काफी एक्टिव रहती हैं। टि्वटर पर वे ना केवल अपने परिवार परिवार या फनी ट्वीट शेयर करती हैं, बल्कि वे कईयों पर मुंह भी बंद करते नजर आती हैं। हालही में टि्वंकल से किसी ने टि्वटर पर बार-बार पूछा कि आपने शादी के बाद भी अपना सरनेम क्यों नहीं बदला। इसके बाद टि्वंकल ने उसका प्रिंट स्क्रीन लेकर अपने अकाउंट पर शेयर कर दिया। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘कई लोग ऐसे सवाल पूझते हैं। लेकिन इस शख्स की तरह किसी ने नहीं पूछा। लेकिन बता हूं मैं कभी भी अपने सरनेम नहीं बदलूंगी।’ इससे पहले भी उन्होंने कई बार टि्वटर पर लोगों को कड़ी फटकार लगाई है।

Read Also: अक्षय कुमार ने बताया 10 मिनट में कैसे बनें हीरो, देखिए वीडियो

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सानिया मिर्जा से एक टीवी शो के दौरान पूछा कि आप बच्चे की प्लानिंग कब कर रही हैं। इस पर सानिया मिर्जा ने ही राजदीप सरदेसाई को कड़ा जवाब दिया था। जिसके बाद सरदेसाई को माफी मांगनी पड़ी थी। लेकिन टि्वंकल भी इस मुद्दे पर पीछे नहीं रहीं। उन्होंने टि्वटर पर राजदीप को टैग करते हुए उन्हें वह ‘बुआ’ बताया जिसका दिमाग बच्चे की प्लानिंग के अलावा कहीं नहीं चलता।