अभिनेता अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ देखने के लिए उत्सुक हैं। ‘राउडी राठौड़’, ‘हॉलीडे’ और ‘बॉस’ जैसी फिल्मों में सोनाक्षी के साथ काम करने वाले 48 वर्षीय अभिनेता ने एक कलाकार के रूप में अभिनेत्री की तारीफ की। अक्षय ने ट्वीट किया कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं । एआर मुरूगदास के निर्देशन में बनी अकीरा एक भावनात्मक थ्रिलर फिल्म है जिसकी पृष्ठभूमि मुंबई और राजस्थान की है। मुरूगदास की यह तीसरी हिट हिन्दी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ का निर्देशन किया है।

सोनाक्षी (29) फिल्म में एक नए अवतार में नजर आएंगी और इस भूमिका के लिए उन्होंने कठिन प्रशिक्षण हासिल किया है। ‘अकीरा’ 2011 में आयी तमिल हिट ‘मोउनागुरू’ का हिन्दी रीमेक है और इसमें कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और शत्रुघ्न सिन्हा भी नजर आएंगे।