छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ एक्सटेंड हुआ और ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ शुरू हो गया। हाल ही में घर के अंदर गए बिग बॉस 7 के प्रतियोगी एजाज़ ख़ान को घर से बाहर निकाल दिया गया है।

बिग बॉस हल्ला बोल में एजाज़ और अली क़ुली मिर्ज़ा के बीच किसी बात पर बहस शुरू हुई। बहस ने लड़ाई का रूप ले लिया, फिर क्या गुस्सेल एजाज़ ने अपना आपा खोते हुए अली पर हाथ उठा दिया, जिसकी वजह से अली को चोट आई।

मारपीट के कारण हुई हिंसा के बाद एजाज़ को शो से निकालना पड़ा।