अजय देवगन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में अजय और काजोल के बीज बास्केट बॉल प्लेयर सतनाम सिंह नजर आ रहे हैं। अजय ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अचानक से ऐसा लगा जैसे मेरे और काजोल के बीच कोई दीवार आ गई है। काजोल और अजय ने सतनाम के साथ तस्वीर तो खिंचवा ली। लेकिन सच में ऐसा ही लग रहा है जैसे कि दोनों के बीच कोई दीवार खड़ी हो।

प्रोफेश्नल फ्रंट पर अजय फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म की मार्केटिंग और प्रमोशन की जिम्मेदारी उनकी डियर वाइफ काजोल ने ली हुई है। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्क्शन और डायरेक्शन का काम भी अजय ही कर रहे हैं। अजय के साथ फिल्म में सयेशा सैगल नजर आएंगी जोकि इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

हाल ही में शिवाय का दूसरा गाना दर्खास्त रिलीज हुआ है।अजय देवगन और एरिका कर पर फिल्माया गया यह गाना एक रोमांटिक नंबर है। इस गाने को रोमांटिक गानों के किंग अरिजीत सिंह और सुनिधी चौहान ने गाया है। यह मेलोडियस ट्रैक को मिथून ने कंपोज किया है। एक तरफ जहां फिल्म का पहला गाना लीड कैरेक्टर शिवाय की पर्सनैलिटी पर फओकस कर रहा था। वहीं यह दूसरा गाना अजय और एरिका की लव स्टोरी पर फोकस कर रहा है।

गाने के लिरिक्स और म्यूजिक के साथ-साथ इसका वीडियो भी जबर्दस्त है। बर्फीली पहाड़ियों से लेकर गांव की खूबसूरती सब कुछ दिखाया गया है। अजय ने इस गाने की शूटिंग एक लव स्टोरी की तरह की है। गाने के साथ-साथ कहानी आगे चलती है। दूसरे रोमांटिक ट्रैक्स की तरह इसकी वीडियो अलग नहीं है। यह गाना भी एक कहानी दिखा रहा है। खूबसूरत सीन्स के अलावा जो चीज इस गाने को खास बना रही है वो है अजय देवगन और एरिका की किस। इस फिल्म में अजय देवगन ने पहली बार स्क्रीन पर किस किया है। गाने की वीडियो देखें तो ऐसा नहीं लग रहा है कि किस को जबर्दस्ती फिट किया गया है। जिन लोगों को यह लग रहा था कि शिवाय एक एक्शन ड्रामा होगी। उनके लिए यह गाना इस फिल्म का नया पहलु होगा। इससे पता चल रहा है कि फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है। अजय देवगन और एरिका का रोमांस आपको प्यार तो होना ही था में अजय और काजोल के रोमांस की याद दिलाएगा।