अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन जल्द ही छोटे पर्दे पर ‘सावधान इंडिया’ की मेजबानी करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया है कि वह इस शो के कुछ एपिसोड की मेजबानी करेंगे। वर्तमान में अजय अपनी आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन का प्रचार करेंगे, जिसकी अपराध से लड़ने के लिए टैगलाइन ‘डर कर नहीं डट कर’ है। अजय टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर दर्शकों से जुड़ने को लेकर रोमांचित हैं।

अजय ने एक बयान में कहा, ‘इस बार नए सीजन के साथ लोगों को संदेश दिया जाएगा कि लोग खुद को महज दर्शक ही न समझें बल्कि अपराध के खिलाफ लड़ाई की भावना और खुद को सशक्त महसूस करें। इस शो से जुड़ने और कुछ एपिसोड की मेजबानी के साथ सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’ अजय बड़े पर्दे पर फिल्म ‘शिवाय’ में दिखाई देंगे। यह उनके द्वारा निर्देशित और निर्मित भी है। फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें वीर दास, सायशा सहगल और एरीका कार जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।

वीडियो में देखें- रैंप पर चलते रणबीर सिंह

[jwplayer L9JJRm2L]

बता दें, हालही में अजय देवगन महिलाओं से जुड़े एक कैंपेन की शुरुआत करने पहुंचे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी में पत्नी काजोल और बेटी न्यासा की एक अलग और अहम जगह है। उन्होंने कहा, मेरी जिंदगी को एक नया मोड़ देने में इन दोनों का खास योगदान रहा है। हर कदम पर काजोल ने मेरा साथ दिया। मैं आज जिस भी मुकाम पर पर हूं उसके पीछे काजोल की बड़ी भूमिका रही है। इसी दौरान उन्होंने अपनी बेटी और खुद की बॉन्डिंग के बारे में बताया। साथ ही बताया, ‘न्यासा मेरे साथ मेरी बेटी की तरह नहीं बल्कि मेरी मां की तरह बर्ताव करती है। वह हमेशा मुझ पर भड़कती रहती है। मैं कोई गलती करता हूं तो मुझे तुरंत पकड़ लेती है और फिर कहती है-ये आपने क्यों किया। अगर मैं कुछ अच्छा करता हूं तो उसकी ज्यादा तारीफ नहीं करती।’

Read Also:  अजय देवगन के साथ इस तरह का बर्ताव करती हैं उनकी बेटी, ‘सिंघम’ ने खुद बताई असलियत