Ajay Devgn: दे दे प्यार दे के बाद अजय देवगन ‘तानाजी: द अनसंग वॅारियर’ (Tanhaji The Unsung Warrior) लेकर आ रहे हैं। अजय देवगन(Ajay Devgn) ने इस फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। तानाजी फिल्म के इस दमदार पोस्टर में अजय देवगन और सैफ अली खान एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर रिलीज की जानकारी अजय देवगन और काजोल(Kajol) कुछ रोज पहले ही मीडिया को दे चुके थे।
फिल्म के पोस्टर को खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंंट और ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया जिसके साथ फिल्म के रिलीज होने की तारीख का भी खुलासा कर दिया गया है। बता दें फिल्म अगले साल यानी 2020 में 10 जनवरी को रिलीज होगी।
अजय देवगन ने फिल्म के लगातार तीन पोस्टर रिलीज किए हैं। एक पोस्टर में सिर्फ सैफ अली खान तो दूसरे में अजय देवगन नजर आ रहे हैं। वहीं तीसरे पोस्टर में दोनों आमने सामने दिखाई दे रहे हैं। जिस पोस्टर में सिर्फ अजय नजर आ रहे हैं उसके कैप्शन में लिखा है- ‘खबरदार… वह तलवार की धार की तरह है।’ वहीं सैफ अली खान वाले पोस्टर की बात करें तो सैफ इसमें कुटिल मुस्कान दे रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा- पराक्रम तलवार से भी ज्यादा गहरा घाव देती है। तीसरे पोस्टर में किसी रणभूमि में दो योद्धाओं की भांति सैफ और अजय आमने सामने नजर आ रहे हैं।
बता दें चौथी बार अजय देवगन और सैफ अली खान फिर से साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले कच्चे धागे, एलओसी कारगिल और ओंकारा जैसी फिल्में साथ में कर चुके हैं। दोनों की इन तमाम फिल्मों में पेयरिंग काफी कमाल की रही। अब एक बार फिर एक योद्धा की कहानी को लेकर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में काजोल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी वहीं अजय देवगन सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन राउत ने किया है। एक और बात है कि 10 जनवरी को ही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी रिलीज होगी।