Raid Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की फिल्म RAID दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली अकेली फिल्म है। इसके चलते फिल्म को न सिर्फ अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है बल्कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है। फिल्म ने धीमी गति के साथ शुरुआत की। लेकिन बाद में फिल्म ने कुछ हद तक अच्छी रफ्तार पकड़ी। अपने पहले दिन फिल्म ने 10.04 करोड़ रुपए की कमाई की। शनिवार को फिल्म ने 13.86 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 17.11 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके चलते फिल्म ने अब तक 41.01 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर ये आंकड़े जारी कर बताया। Raid को ऑडियंस की तरफ से बिग थमस्अप मिला है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 41.01 करोड़ रुपए हो गया है। इससे पहले तरण ने ट्वीट में अंदाजा लगाते हुए बताया था कि फिल्म रविवार को भी अच्छी कमाई कर सकती है। उन्होंने लिखा था, ‘RAID ने 38.04 % की ग्रोथ की है। रविवार को भी फिल्म काफी अच्छी कमाई कर सकती है।’ बता दें, बॉलीवुड अजय देवगन कि ये फिल्म नॉन मसाला और रियलिस्टिक फिल्म है। RAID को क्रिटिक्स के भी काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं। अजय देवगन के साथ फिल्म में इलियाना डी’क्रूज ने काम किया है। फिल्म में इलियाना एक सीधी साधी गृहणी बनी नजर आ रही हैं।
#Raid gets a THUMBS UP from audiences… Witnesses SOLID GROWTH on Sat + Sun… Strong word of mouth helps multiply numbers, after a mediocre start on Fri morning… Emerges SECOND HIGHEST WEEKEND of 2018… Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr, Sun 17.11 cr. Total: ₹ 41.01 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2018
वहीं फिल्म में सौरभ शुक्ला ने भी गजब का काम किया है। जो लोग इस फिल्म को एक्शन मूवी समझ कर देखने जा रहे हैं तो बता दें, फिल्म में ‘सिंघम’ की तरह किसी भी तरह का एक्शन सीक्वेंस नहीं है। अजय देवगन पहले भी ऐसे रोल में नजर आ चुके हैं जहां वह पुलिस का किरदार निभाते दिखते हैं। वहीं उन फिल्मों में काफी मारधाड़ होती है। सिंघम’ या ‘सिंघम रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अजय देवगन की ये फिल्म जरा हट कर है।
#Raid shows a WONDERFUL 38.04% GROWTH on Day 2… Strong word of mouth is resulting in enhanced footfalls and BO numbers… Biz on Sun should be SUPER-STRONG too… Fri 10.04 cr, Sat 13.86 cr. Total: ₹ 23.90 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 18, 2018
