Ajay Devgan Upcoming Movie: सीनियर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप और​ फिट एक्टर के तौर पर अजय देवगन का नाम लिया जाता है। इनकी फिटनेस को लेकर फीमेल फैंस अक्सर तारीफ करती नजर आती हैं। पर मंगलवार को दुर्गा पंडाल में अजय देवगन की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खासतौर पर फीमेल फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है। फैंस पूछ रहे हैं आखिर सिंघम एक्टर को हुआ क्या है, क्यों बीमार जैसे दिख रहे हैं। उस तस्वीर में अजय का वजन पहले के मुकाबले काफी घटा हुआ है और चेहरे से रौनक भी गायब हो गई है।

मूवी ‘सिंघम’ के लिए अजय देवगन ने सॉलिड बॉडी बनाई थी। उनके फैंस अक्सर उनसे सोशल अकाउंट पर फिट बॉडी का राज पूछते थे। पर अब अचानक उनको काफी कमजोर और घटे वजन के साथ देखने पर फैंस काफी चिंतित हैं और सवाल भी कर रहे हैं। उस तस्वीर में अजय के चेहरे पर भी सफेद दाढ़ी और काफी थकान नजर आ रही है। फैंस का एक ही सवाल आ रहा है— क्या अजय देवगन बीमार हैं? वहीं कुछ कह रहे हैं कि क्या ये किसी मूवी के स्क्रिप्ट की डिमांड के लिए तो नहीं किया अजय ने?

https://www.instagram.com/p/B3WZlZRnQvU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=dlfix

आपको बता दें कि अजय देवगन की आने वाली फिल्में हैं Taanaji, RRR, Turram Khan, Luv Ranjan’s Next, Chanakya, Syed Abdul Rahim Biopic, Bhuj: The Pride Of India और शायद सिंघम 3 भी। अब इन्हीं फिल्मों को देखते हुए फैंस ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं उनका ये गेटअप किसी फिल्म के लिए तो नहीं। खैर देवगन के फैंस उन्हें अभी भी फिट और सॉलिड बॉडी के साथ ही देखना चाहते हैं। तो फिल्म मेकर्स को भी उनकी उसी तरह की बॉडी के हिसाब से स्टोरी लाइन लेना चाहिए। पर अगर अजय देवगन की सेहत वाकई खराब है तो ये काफी चिंता का विषय है।