अजय देवगन अपनी फिल्म ‘शिवाय’ से दो एक्ट्रेसेज की बॉलीवुड में एंट्री कराने जा रहे हैं। पहली होंगी दिलीप कुमार की नातिन सायशा सैगल जो कि अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी, और दूसरी होंगी पोलिश एक्ट्रेस एरिका कार जो कि अजय के साथ फिल्म में रोमेंट करती दिखेंगी। हालांकि फिल्म में लीड रोल एरिका का ही है, और वह अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। अंग्रेजी मनोरंजन साइट बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एक इंटर्व्यू में एरिका ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने शिवाय को-स्टार को इन दिनों डेट कर रही हैं।

वीडियो- करण जौहर ने तोड़ी अपनी चुप्पी; कहा- “भविष्य में कभी नहीं करूंगा पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम”

इससे पहले की आप इस बारे में कोई धारणा बनाना शुरू करें, आपको बता दें कि हम यहां पर अजय देवगन की बात नहीं कर रहे हैं। वह अपने एक अन्य को-स्टार को डेट कर रही हैं जिनका फिल्म में काफी छोटा रोल है। उन्होंने यह जवाब तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने को-स्टार को डेट किया है। पहले तो एरिका ने इस सवाल का बिना कुछ खास सोचे नहीं में जवाब दिया, लेकिन फिर कुछ ही सेकेंड्स में उन्होंने अपना जवाब झटके से बदलते हुए कहा, “ओह माय गोड! माफ कीजिए। मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हूं और वह मेरा को-स्टार है।

Read Also: ‘एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे’ गाने पर बुरे फंसे गोविंदा और शिल्पा शेट्टी

हालांकि उनके ब्वॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा करना इसलिए मुमकिन नहीं है क्योंकि उन्होंने फिल्म के कॉन्ट्रेंक्ट का हवाला देते हुए इस बारे में और कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि उनके ब्वॉयफ्रेंड का फिल्म में काफी छोटा रोल है तो इससे फिल्म देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर वह सितारा कौन है। बता दें कि शिवाय सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं एरिका के करियर की पहली फिल्म होगी। इससे पहले उन्हें टीवी सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रॉन्स’ में लिए जाने की बात चली थी, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म इसी महीने 28 अक्टूबर को करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के साथ रिलीज होने जा रही है।