अजय देवगन स्टारर शिवाय के ट्रेलर का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। शिवाय हिमालय का ऐसा पर्वतारोही है जो बिलकुल आम इंसान जैसा है मगर जब उसे परिवार को बचाना होता है तो वह विंध्वंसक में बदल जाता है। अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवाय का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ”ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय।” पूरे ट्रेलर में अजय ही अजय नजर आ रहे हैं। भगवान शिव की आराधना करते समय उनकी आवाज और भाव सब स्टेप के अनुसार चलते हैं। बहुत से सीन्स में अजय बेहद इंटेंस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य परिस्थितियों में भी अजय काफी सहज नजर आते हैं। शिव के संबंध में अजय के मोनाेलॉग को ट्रेलर के हर फ्रेम में इस्तेमाल किया है। अजय के किरदार के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए शिव को बेहद रोचक तरीके से दिखाया गया है। यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म आम आदमी को भगवान शिव से किस तरह जोड़ेगी।
ट्रेलर से फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चलता, मगर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय फिल्म में किसी मिशन पर हैं। वे परिस्थितियों का सामना करते हैं। ट्रेलर में बाल अभिनेता अबिगेल एम्स के साथ अजय के सीन एक कड़ी जैसे नजर आ रहे हैं। दोनों लोग के बीच में यही एक इकलौता रिश्ता नजर आता है। फिल्म की लीड अभिनेत्रियों के बारे में ट्रेलर में ज्यादा कुछ नहीं है। ट्रेलर की सिनेमैटाेग्राफी कमाल की है। पूरा ट्रेलर एक कस्बे से होता हुए पहाड़ियों में पहुंच जाता है। बर्फ से ढके पहाड़े और ग्लेशियर्स के नजारे सांसें थाम लेने वाले हैं।
ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय।
Watch #ShivaayTrailer https://t.co/hFG5e347Iv— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 7, 2016
अजय के अलावा बाकी सपोर्टिंग कास्ट कहीं खो सी गई लगती है। ट्रेलर में कुछ कमाल के एक्शन सीक्वेंस, सस्पेंस और ड्रामा रखा गया है। शिवाय पूरी दुनिया में इस साल दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।
