गोलमाल सीरीज और सिंघम में साथ काम करने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और दोनों में गहरी दोस्ती है। हालांकि फैंस उस समय हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि रोहित शेट्टी की नई फिल्म में अजय देवगन नहीं बल्कि रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इससे पहले माना जा रहा था कि अजय, सिंबा में केवल कैमियो में नज़र आएंगे लेकिन अब कंफर्म हो चुका है कि अजय रणवीर सिंह के साथ एक एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। माना जा रहा है कि इस सीन की शूटिंग हैदराबाद में होगी।

गौरतलब है कि रणवीर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में रणवीर संग्राम भालेराव नाम के पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। उनके साथ सारा अली खान लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फिल्म के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, अभिनेत्री कियारा आडवाणी को रणवीर सिंह के अपोज़िट कास्ट करना चाहते थे लेकिन आखिरकार फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को काम करने का मौका मिला। सिंबा के साथ ही सारा अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में भी नजर आएंगी। सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

इसके अलावा रणवीर ज़ोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट के अपोज़िट नज़र आएंगे। रणवीर सिंह की सिंबा इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी, इसके अलावा वे कपिल देव की बायोपिक को लेकर भी सुर्खियों में है। 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित ये फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बजरंगी भाईजान फेम निर्देशक कबीर खान बनाएंगे। हाल ही में करण जौहर ने अपनी फिल्म तख्त का भी ऐलान किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर के साथ करीना, आलिया भट्ट और विकी कौशल जैसे सितारे नज़र आएंगे।