विवादों से दूर रहने वाले अभिनेता अजय देवगन ने कुछ घंटों पहले अपनी पत्नी काजोल का व्हाट्सएप नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। हालांकि बाद में अजय ने इसे प्रैंक बताया। इस पूरे मामले पर अब काजोल का रिएक्शन आया है। अपने पति अजय की हरकत से काजोल इतना भड़क गई हैं कि उन्होंने उनकी घर पर एंट्री बंद कर दी है।

काजोल ने एक ट्वीट में लिखा- आपका प्रैंक स्टूडियो से बाहर आ गया है। लेकिन अब घर पर आपके लिए कोई एंट्री नहीं है। इसके साथ ही काजोल गुस्से वाली एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि अजय ने अपने ट्वीट में काजोल का नंबर सार्वजनिक करते हुए लिखा था- ‘काजोल देश में नहीं है। व्हाट्सएप में उनके साथ co-ordinate करें 9820123300’।

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1044190179467165696

अजय का ट्वीट सामने आने के बाद लोग ऐसा कयास लगाने लगे थे कि वे किसी को मैसेज कर रहे होंगे लेकिन गलती से उन्होंने यह संदेश ट्विटर पर भेज दिया। इसके अलावा कई लोग उनका अकाउंट हैक होने की बात कह रहे थे। कुछ वक्त के बाद अजय ने खुद अपने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- फिल्म के सेट पर प्रैंक। आप लोगों पर भी अजमाया गया।

बता दें कि काजोल इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में काजोल ने सिंगल मदर की भूमिका अदा की है। काजोल के कैरेक्टर का नाम ईला है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। फिल्म 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

काजोल ने हाल ही में बॉलीवुड में वेतन समानता को लेकर भी अपना पक्ष मजबूती के साथ रखा था। उन्होंने कहा था, ”मुझे लगता है कि ये मुद्दा कहीं न कहीं बॉक्सऑफिस पर भी निर्भर करता है। बेशक इंडस्ट्री में असमानता का मुद्दा है लेकिन ये बात भी है कि किसी भी एक्ट्रेस की फिल्म सलमान खान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ का बिजनेस नहीं कर सकती है। फिल्मों की सफलता में एक्ट्रेसेस का भी हाथ होता है।”

‘धड़क’ में रोमांटिक भूमिका अदा करने के बाद अब जाह्नवी कपूर बनेंगी एयरफोर्स पायलट!