अभिनेता अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का देहांत हो गया। वो 51 वर्ष के थे। अजय देवगन ने ट्विटर के ज़रिए यह जानकारी दी है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि महामारी के कारण शोक सभा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अजय देवगन ने अपने चचेरे भाई की मृत्यु पर ट्वीट किया, ‘ मैंने अपने भाई को पिछली रात खो दिया। उनकी असामयिक मृत्यु से हमारे परिवार का दिल टूट गया है। ADRF और मैं उनको बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए। इस महामारी की वजह से हम निजी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं करेंगे।’

प्रेम प्रकाश देवगन के बेटे अनिल देवगन की गिनती इंडस्ट्री के सुलझे निर्देशकों में होती थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उनकी कुछ शुरुआती फिल्में हैं, फूल और कांटे, जान, इतिहास, प्यार तो होना ही था आदि।

अनिल देवगन ने ‘राजू चाचा’, ‘ब्लैकमेल’, ‘हाल – ए – दिल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘ सन ऑफ सरदार’ के क्रिएटिव डायरेक्टर का जिम्मा भी संभाला था। उनकी मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड हस्तियों सहित आम लोगों ने भी दुख प्रकट किया है।

अभिषेक बच्चन और मुकेश छाबड़ा ( कास्टिंग डायरेक्टर) ने भी इस पर दुख जताया है। आपको बता दें कि पिछले साल अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की भी मृत्यु हो गई थी।