Baadshaho Box Office Collection: अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्मों की फैहरिस्त में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने पहला हफ्ता खत्म होने तक 64 करोड़ 14 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया था और दूसरे हफ्ते के दूसरे दिन तक इसका कलेक्शन 66 करोड़ से ऊपर चले जाने की उम्मीद है। फिल्म ने शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं अजय देवगन के लिए अच्छी खबर यह है कि इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 95 करोड़ से आस-पास पहुंच चुका है। यानि 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से यह फिल्म कुछ ही कदम दूर है।
यदि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले पाती है तो यह अजय देगवन की यह 7वीं ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी। फिल्म मे इमरान हाशमी और सनी लियोनी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर नजर आई है लेकिन यह फिल्म में एक्टिंग करते नजर नहीं आएंगे। सनी का फिल्म में एक आइटम नंबर ‘पिया मोरे’ है जो कि पहले ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुका है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक महारानी के खजाने को सरकार की जेब में जाने से बचाने के लिए एक गिरोह द्वारा खुद ही लुटवा दिए जाने की कहानी है। अब यह लूट कैसे होती है और क्या यह गिरोह इस खजाने को सुरक्षित बचा कर ले जा पाने में कामयाब हो पाता है।
बादशाहो की कहानी की बात करें तो यह आपको आपातकाल के उस दौर में ले जाएगी जिस समय भारत में राजनीतिक अशांति शी। जयपुर की महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के महल पर छापा पड़ता है और उनके खजाने में मौजूद सोने को सरकार सीज कर देती है क्योंकि उन्होंने बिना ब्यौरा दिए उसे महल में रखा हुआ था।