रितेश देशमुख और साजिद खान के शो यादों की बारात में अजय देवगन और संजय दत्त की गहरी दोस्ती और अभिषेक बच्चन की शादी से जुड़ी एक मजेदार बात सबके सामने आई। जी हां संजू बाबा केवल सलमान के ही दोस्त नहीं बल्कि अजय देवगन की भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों मिलकर खूब मस्ती भी करते हैं। उनकी यह मस्ती शो पर देखने को मिली। शो में अजय, संजय और अभिषेक तीनों मौजूद थे। तीनों ने अपने कई किस्से सबके साथ शेयर किया। शो में अजय, संजय औक अभिषेक की जबर्दस्त बॉन्डिंग के बार में पता चला। इनकी उम्र में भले ही अंतर हो लेकिन इनकी सोच और इनकी शरारतें काफी मिलती है। तभी ये दोस्ती सबसे अलग और हटके है। एक तरफ जहां तीनों एक अपने-अपने किस्से शेयर कर रहे थे। वहीं अभिषेक ने इन दोनों से जुड़ा एक खास सीक्रेट शेयर किया। उन्होंने बताया कि पर्दे पर ज्यादातर डांस और म्यूजिक से दूर रहने वाले अजय और संजय दत्त ने उनकी शादी में 7 घंटे तक डांस किया था।

वीडियो:अपनी प्लेबॉय इमेज पर बोले रणबीर कपूर; कहा- ”दो पुरानी गर्लफ्रेंड्स ने बना दी ऐसी इमेज”

एक शो में तीनों को साथ देखना काफी मजेदार रहा। तीनों की केमिस्ट्री का एक और शानदार नमूना ये था कि जब पूछा गया कि बॉलीवुड की गॉसिप गर्ल कौन है तो तीनों ने एक ही नाम लिया। तीनों ने करीना कपूर का नाम लिया। उनका कहना है कि बॉलीवुड में करीना से बड़ी कोई गॉसिप गर्ल नहीं है। यादों की बारात एक सेलेब टॉक शो है। जी टीवी पर आने वाला यह शो 8 अक्टूबर को शुरू हुआ था।