बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसी बीच अजय देवगन और काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। अजय और काजोल महालक्ष्मी मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। दोनों ने मंदिर ने परंपरा के साथ पूजा-अर्चना की। अजय और काजोल के देखकर दोनों के फैंस उनकी झलक पाने के लिए मंदिर के अंदर आने लगे, हालांकि सिक्योरिटी ने भीड़ को काबू कर अजय और काजोल के दर्शन के लिए अंदर भेजा। वीडियोज को पिंकविला नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किए हैं।

वीडियो में देख सकते हैं, अजय और काजोल पीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। मंदिर के अंदर जाते ही फैंस की भीड़ उन्हें देखकर धक्का-मुक्की करने लगती है। फैंस के साथ कैमरापर्सनंस की भी भीड़ थी। जिसके बाद सिक्योरिटी ने अजय देवगन को मंदिर के अंदर जाने का रास्ता दिया जिसके बाद अजय ने महालक्ष्मी के दर्शन किए।

यदि फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘इला’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की कहानी एक सिंगल मदर पर आधारित है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा, मुझे फिल्म की स्किप्ट बेहद पंसद आई थी, इसके साथ ही मुझे अपना कैरेक्टर भी पसंद आया था। मैं रोल की कई चीजों को समझ सकती हूं। वहीं अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की राह पर है। अजय ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, फिल्म ‘ताना जी’ जुलाई के अंत या फिर अगस्त में शुरू हो सकती है। फिलहाल हम फिल्म के विजुअल इफेक्ट और स्किप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म सिंघम-3 की स्किप्ट पर काम चल रहा है। अजय देवगन लव रंजन की शूटिंग ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में भी बिजी हैं।