युनाटेड नेशन एड्स गुडविल एंबैसेडर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने सेक्‍स एजुकेशन की अहमियत पर जोर दिया है। उन्‍होंने सेक्‍स एजुकेशन को स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की अहमियत पर अपने विचार रखे हैं। वर्ल्‍ड एड्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऐश्‍वर्या ने मंगलवार को कहा, ”सेक्‍स एजुकेशन बेहद अहम है। हम सब यह जानते हैं। स्‍कूल में सेक्‍स एजुकेशन के बारे में बताना जरूरी है। शहरी संस्‍कृति में कई सारे स्‍कूल ऐसा कर भी रहे हैं। मुझे यह सुनकर बेहद खुशी होगी कि इसे पूरे देश भर में हर वर्ग में शामिल किया जाए।” एेश्‍वर्या ने युनाटेड नेशन एड्स गुडविल एंबैसेडर के तौर पर अपनी भूमिका पर भी संतोष जताया। ऐश्‍वर्या के मुताबिक, इससे उन्‍होंने दुनिया भर की महिलाओं से जुड़ने का मौका मिला है। पूर्व मिस वर्ल्‍ड ने बदलाव लाने के लिए आपसी बातचीत को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया।