ऐ दिल है मुश्किल में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस की वजह से सुर्खियोंम में छाईं ऐश्वर्या राय बच्चन ने बताया उन्हें कौन लगता है दुनिया में सबसे ज्यादा हैंडसम। कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची ऐश्वर्या ने कपिल के साथ बातचीत के दौरान अपनी पसंद के बारे में बताया। कपिल ने ऐश्वर्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बताया। इसके साथ ही कपिल ने पूछा कि आपको सबसे हैंडसम कौन लगता है? इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि जिससे मैंने शादी की है। यानि अभिषेक बच्चन। बता दें कि वैसे तो कई लोग ऐश्वर्या की खूबसूरती के दीवाने हैं लेकिन कपिल के मोहल्ले के डॉक्टर मशहूर गुलाटी कुछ खास ही हैं। जी हां ऐश्वर्या जब भी इनके सेट पर आई हैं मशहूर गुलाटी ने तब उन्हें स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। आपको वो एपिसोड तो याद ही होगा जब ऐश्वर्या फिल्म सरबजीत के प्रमोशन के लिए यहां आई थीं। ऐश्वर्या ने डॉक्टर को अपने कहा था। बस इसी बात को लेकर मशहूर गुलाटी ने ऐसा समा बांधा था कि सभी देखते रह गए। कुछ ऐसा ही नजारा 22 अक्टूबर के एपिसोड में भी देखने को मिला।

शाहरुख और आलिया की ‘डियर जिंदगी’ का टीजर हुआ रिलीज

बीते शनिवार के एपिसोड में पहले तो मशहूर ऐश्वर्या से छिप रहे थे। लेकिन बाद में ऐश्वर्या के बुलाने पर वह ऐसे फुल फॉर्म में आए कि कोई रोक नहीं पाया। मशहूर गुलाटी ने ऐ दिल है मुश्किल के टाइटल ट्रैक पर डांस किया। उनकी इस परफॉर्मेंस में कई सरप्राइज एलिमेंट रहे। खुद कपिल भी देखकर हैरान रह गए। इस पर चुटकी लेते हुए अपने मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि चैनल को भी पता है कि कब खर्चा करना है। शो में पूरी कास्ट ने जमकर मस्ती की।

Read Also:सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट हुआ लीक, ऐ दिल है मुश्किल में 5 जगह चली है CBFC की कैंची!

Read Also:‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की टीम, रनबीर कपूर ने खोले कई राज