ऐश्वर्या राय बच्चन और इरफान खान की आगामी फिल्म ‘जज्बा’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर हाजिर है। इसमें यह जोड़ी दमदार और प्रभावशाली अवतार में नजर आई।
संजय गुप्ता निर्देशित ‘जज्बा’ का दो मिनट चार सेकंड का यह ट्रेलर मारधाड़, ड्रामा और भावनाओं से लबरेज है।
ट्रेलर की शुरुआत वकील अनुराधा वर्मा (ऐश्वर्या) को आई एक फोन कॉल से होती है। उसे फोन पर एक ऐसे अपराधी का केस लड़ने के लिए धमकाया जाता है, जो दुष्कर्म और हत्या का दोषी है।
वहीं, इरफान का परिचय निलंबित पुलिसकर्मी के रूप में दिया गया। यह पुलिसकर्मी अमिताभ बच्चन जैसे लुक और तेवर के लिए मशहूर है।
ऐश्वर्या ‘जज्बा’ से पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह पिछली बार संजय लीला भंसाली की ‘गुजारिश’ (2010) में नजर आई थीं।
‘जज्बा’ नौ अक्टूबर को रिलीज होनी है। इसमें अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी भी हैं।