अमीषा पटेल यूं तो फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एयरलाइंस के स्टाफ उनके गाने पर थिरकते नज़र आ रहे हैं। अमीषा अपना गाना सुनकर इतना इमोशनल हो जाती हैं कि उनकी आंखों से आंसू आ जाते है। वो एयरलाइंस स्टाफ के साथ डांस करती हुई भी दिखीं हैं।

वरिंदर चावला नामक बॉलीवुड फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमीषा पटेल का वह वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनत्री के सामने क्रू मेंबर डांस करते नज़र आ रहे हैं। अमीषा काम के सिलसिले में बाहर गई हुई थीं तभी यात्रा के दौरान एयरलाइंस स्टाफ ने उनके आइकॉनिक गाने, ‘कहो न प्यार है’ पर डांस करके उन्हें भावुक कर दिया। अमीषा अपने 20 साल पुराने दिनों को याद कर रोने लगीं। फिर उन्होंने आंसू पोंछे और सबके साथ मिलकर डांस किया। अमीषा पटेल के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अब यह तेज़ी से वायरल हो रहा है।

‘कहो न प्यार है’ साल 2000 में आई थी और इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फ़िल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और इसके गाने भी खूब चले। अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा और इसी कारण उनकी जोड़ी फिल्म, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ में रिपीट की गई।

 

अमीषा पटेल की कुछ सफल फ़िल्में हैं- परवाना, हमको तुमसे प्यार है, आप मुझे अच्छे लगने लगे, ज़मीर, क्रांति आदि। अमीषा पटेल अब फिल्मों में काफी कम नज़र आती हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में फिल्म, ‘भैयाजी सुपरहिट’ में देखा गया था।

अमीषा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फैंस से लगातर कनेक्टेड रहती हैं। वो फिलहाल क्रिसमस के मौके पर श्रीनगर में हैं और उन्होंने वहीं से फैंस को क्रिसमस की विशेज भेजी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो सुबह के 6 बजे उठकर बारामूला जा रही है जवानों के साथ एक प्रोग्राम में शिरकत करने। उन्होंने कहा कि जवान साल भर हमारी रक्षा करते हैं और इसलिए वो उनके साथ जाकर अपना क्रिसमस सेलीब्रेट करना चाहती हैं।