बॉलीवुड के नए-नवेले विवाहित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीती रात को स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2018 का हिस्सा बने। इस दौरान रणवीर सिंह को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का एक इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रणवीर सिंह अपनी स्पीच में कुछ ऐसा कहते हैं कि दीपिका पादुकोण रोने लगती हैं।
रणवीर ने अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में दीपिका की ओर अंगुली करते हुए कहा, ”फिल्म में मुझे रानी नहीं मिली लेकिन रियल लाइफ में मुझे मेरी रानी मिल गई है।” रणवीर ने आगे कहा, ”बेबी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, पिछले 6 सालों में जो कुछ भी मैंने कुछ भी हासिल किया है, क्योंकि आपने मुझे जमीन से जोड़े रखा, केंद्रित रखा, आपने जो कुछ भी किया उसके लिए शुक्रिया और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।” इसके अलावा रणवीर सिंह ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उन पर विश्वास जताने के लिए भी शुक्रिया कहा। रणवीर सिंह ने अपना अवॉर्ड अपनी दिवंगत दादी को समर्पित किया। जिनका इसी साल देहांत हुआ था।
रणवीर सिंह हमेशा से अपने लुक और आउटफिट को लेकर चर्चा में रहते हैं। अवॉर्ड फंक्शन में भी दीपिका और रणवीर ने अपने आउटफिट्स से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। रणवीर सिंह जहां मल्टी कलर के सूट में नजर आए तो वहीं दीपिका ने डिजाइनर अनामिका खन्ना का ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ था। करियर की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंबा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं। रणवीर सिंबा के अलावा ‘गली बॉय’ और ‘तख्त’ में भी नजर आएंगे।
He dedicated his award to his grandmother who passed away this year Ranveer Singh wins the Best Actor Award for #Padmaavat at the #StarScreenAwards pic.twitter.com/HEFOm3OtYE
— RanveerSingh TB (@RanveerSinghtbt) December 6, 2018