एक मलयाली फिल्‍म निर्माता ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्‍म हत्‍या कर ली। मृतक की पहचान अजय कृष्‍णन के रूप में हुई है। उन्‍होंने फिल्‍म निर्माण में हाल ही में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्‍म ‘अवारुड रावुकल’ जल्द ही रिलीज होने वाली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अपनी फिल्‍म का प्रीव्‍यू देखने के बाद से वे तनाव में थे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की।

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया,’वे फिल्‍म की सफलता को चिंतित थे। उन्‍होंने इस बारे में माता-पिता को भी बताया था। फिल्‍म पर 4 करोड़ रुपये का खर्चा आया था और वित्‍तीय समस्‍याओं से जूझ रहे थे। हो सकता है कि इसी वजह से उन्‍होंने यह कदम उठाया।’ पुलिस के अनुसार अजय के पिता राधाकृष्‍णन पिल्‍लई और मां जयाकुमारी घटना के वक्‍त घर पर ही थे। पोस्‍ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

अजय ने पृथ्‍वीराज की फिल्‍म ‘मेमोरिज’ में भी छोटी सी भूमिका निभाई थी। साथ ही वे टीवी सीरियल्‍स में भी नजर आए थे।