टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने आप से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। वह कई सालों से टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम रहीं हैं। हाल ही में वह खुद से शादी करने रचाने की वजह से सुर्खियों में थीं।
दरअसल एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। अभिनेत्री का पोस्ट देखर उनके फैंस हैरान रह गए थे। इसी बीच एक्ट्रेस की सेल्फ प्रेग्नेंसी खबरें सामने आई थीं। जिन्हें वो नकार चुकीं हैं, लेकिन अब उनका एक और स्टेटमेंट चर्चा में है। इसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें किस तरह का बच्चा चाहिए।
एक्ट्रेस ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन
दरअसल हाल ही में आज तक से बात करते हुए कनिष्का ने सेल्फ प्रेग्नेसी की खबरों पर बात करते हुए कहा कि ”जब मुझे इस खबर के बारे में बता चला तो मैं खुद शॉक्ड हो गई। हांलाकि मुझे बड़ी हंसी भी आई और मैंने कुछ स्टोरीज भी शेयर की। यह बिल्कुल भी सच नहीं हैं। मेरी मां को जब ये खबरें पता चलीं तो वह हंसने लगीं। वह बोलीं कि टेक्नॉलजी इतनी अडवांस हो गई है कि मैं सेल्फ प्रेग्नेंट हो सकती हूं। सच कहूं तो मेरा पूरा परिवार भी इस बात पर बहुत हंसी थी। फिर सभी ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी अगर मैं सेल्फ प्रेग्नेंट हो भी जाऊं तो।”
कनिष्का को चाहिए गोरा बच्चा
आगे कनिष्का कहती हैं कि ”मैं हमेशा से नीली या हरी आंखों वाला बच्चा चाहती थी। मैं विदेशी गोरा बच्चा चाहती हूं। इस पर मेरे परिवार को कोई आपत्ति नहीं है। मैंने अपने रंग के कारण बहुत ताने सुने हैं। मैं गोरा बच्चा चाहती हूं। दो लोगों ने मेरे स्किन कलर की वजह से मुझसे ब्रेकअप कर लिया। लड़कों के लिए यह हमेशा से रहा है कि उन्हें पत्नी दूध से सफेद चाहिए। यह एक अच्छा आईडिया है कि मैं टेक्नोलॉजी के जरिए सेल्फ प्रेगनेंट हो जाऊं और जैसे बच्चे की ख्वाहिश है उसे पूरी कर पाऊं। मैं सेरोगेसी के जरिए बच्चा नहीं चाहूंगी। मैं खुद इतनी फिट हूं कि बच्चा पैदा कर सकती हूं।”