पिछले हफ्ते स्वामी ओम और मनु पंजाबी शो को बीच में छोड़कर चले गए थे। जिसकी वजह से बिग बॉस 10 के फैंस दुखी हो गए थे। ऐसी खबरें थी कि एक्टर को अपनी मां सुजाता की अचानक मौत की वजह से घर छोड़ना पड़ेगा। इससे पहले स्वामी ओम को दिल्ली की अदालत में अपने ऊपर चल रहे चोरी के केस की वजह से पेश होने के लिए एक्जिट करनी पड़ी थी। फिर मनु पंजाबी की मां की मौत के बाद य़भी उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था। अब ऐसा ही कुछ जेसन भी करेंगे। इस बात को बिग बॉस के करीबी सूत्रों ने कंफर्म किया है। अपनी सुनवाई के अगले दिन ही स्वामी ओम घर में लौट आए थे। वहीं अभी तक मनु का इंतजार हो रहा है। इस वीकेंड उनकी एंट्री होना तय है। बिग बॉस के हॉट कंटेस्टेंट जेसन ने अपनी खराब सेहत की वजह से पिछली रात घर से एक्जिट की है। सूत्र ने बताया कि जेसन को पेट में इंफेक्शन होने की वजह से घर से बाहर निकाला गया और उन्हें बाहर डॉक्टर की देख-रेख में रखा गया है।

इस हफ्ते वजह तुम हो कि पूरी स्टार कास्ट बिग बॉस के घर आई। जिसमें जेसन को छोड़कर घर के सभी सदस्य नजर आए। लेकिन अब खबर है कि जेसन अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और वो जल्द घर में वापिस आ सकते हैं। यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट्स में से जेसन और प्रियंका के बारे में सबसे ज्यादा बातें की जाती है।

बता दें कि नीली आंखों वाले आधे भारतीय और आधे ब्रिटिश मॉडल और एक्टर जैसन शाह की बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली है। मॉडल ने इस खबर को घर में एंट्री लेने से पहले खुद कंफर्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट बनेंगे। अपने फैंस के लिए उन्होंने एक मैसेज लिखकर उनका सपोर्ट मांगा है। अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींचने वाले शाह ने लिखा- आप सभी का अच्छे और बुरे समय में प्यार और सपोर्ट देने के लिए धन्यवाद।