क्या द कपिल शर्मा शो खत्म होने वला है? कपिल और सुनील की लड़ाई की वजह से ऐसा लग रहा है। कपिल का अपने को स्टार्स के साथ फ्लाइट में की गई बेइज्जती के चलते जहां सुनील शो छोड़ चुके हैं वहीं अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी इसका बायकॉट कर दिया है। अब खबर है कि सुगंधा मिश्रा ने भी एकता दिखाने के लिए शो से किनारा कर लिया है। इस मामले पर लेटेस्ट खबर यह है कि इस मामले के सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी शो पर नहीं आना चाहते। जी हां हम मजाक नहीं कर रहे बल्कि आपको सच बता रहे हैं।

स्पॉटब्वॉय की एक खबर के अनुसार कपिल को बुधवार को रखी गई अपनी शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि कोई भी को स्टार अगले एपिसोड को शूट करने के लिए नहीं पहुंचा। कपिल के बुरे समय में उनका साथ देने के लिए आए अहसान कुरैशी, सुनील पाल और राजू श्रीवास्तव को भी वापस जाने के लिए बोल दिया गया क्योंकि कोई भी सेलिब्रिटी शो पर नहीं आया था। हमें नहीं पता कि यह खबर कितनी सच है लेकिन हाल ही की परिस्थितियों को देखते हुए इसपर विश्वास किया जा सकता है। बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे शो पर क्यों आएंगे जिसकी टीम के बीच खुद सब ठीक नहीं चल रहा है? खासतौर से शो पर नजर आने वाले डॉक्टर मशहूर गुलाटी इसकी यूएसपी बन गए हैं।

अब परिस्थिति यह है कि कपिल की सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के साथ भी बातचीत चल रही है जिसके साथ उन्होंने कई एपिसोड करने का वादा किया था। यह देखना काफी अजीब है कि कॉमेडी किंग बन चुके कपिल इस समय खुद की वजह से परेशानियां झेल रहे हैं। उन्हें शराब पीते समय अपनी इमेज को लेकर थोड़ा जागरुक और जिम्मेदार रहना चाहिए था। अगर वो अपने को स्टार्स की इज्जत करते तो उन्हें इस दिन का सामना नहीं करना पड़ता।

हालांकि कपिल ने सुनील से माफी मांगी थी लेकिन ऐसा लगता है कि ग्रोवर उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हैं। ना ही वो कपिल शर्मा शो पर वापिस जाना चाहते हैं। हाल ही में अपनी फिल्म नाम शबाना का प्रमोशन करने के लिए तापसी पन्नू और मनोज वाजपेयी कपिल शर्मा शो पर आए थे।