सैफ अली खान ने पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद नहीं चखा है लेकिन वे लगातार कई प्रभावशाली भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। उनकी हालिया फिल्म कालाकांडी भले न चली हो लेकिन सेक्रेड गेम्स में सरताज सिंह का किरदार निभाकर सैफ काफी वाहवाही लूट रहे हैं। सेक्रेड गेम्स में सरदार की भूमिका निभाने के बाद 47 साल के सैफ अब एक नागा बाबा की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। नवदीप सिंह की क्राइम थ्रिलर फिल्म हंटर में सैफ एक नागा बाबा का रोल निभाते हुए नज़र आएंगे।
फिल्म की कहानी 1780 के आसपास के सालों में सेट की गई है। अपने रोल के बारे में सैफ ने बताया कि – ‘ फिल्म में मैं कपड़े पहनता हूं लेकिन असल में मुझे नहीं पहनने चाहिए क्योंकि नागा का मतलब ही होता है नंगा। दरअसल मेरा कैरेक्टर एक हारे हुए नागा साधु के बारे में है और वो बदले की आग में जल रहा है।’ सैफ को इस रोल के लिए फिज़िकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुज़रना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने इस रोल के लिए अपने कान छिदवा लिए हैं, हालांकि पहले मैं इसे लेकर थोड़ा सा परेशान था। मेरे बाल काफी ज़्यादा बढ़ गए थे जिसके चलते राजस्थान की भयंकर गर्मी में समय बिताना काफी चुनौतीपूर्ण था। कभी-कभार मेरे बालों और मेकअप को सही करने के लिए ही 2 घंटों तक का भी समय लग जाया करता था।
उन्होंने कहा कि ‘मेरा किरदार एक इंसान है जिसका दिल एक जानवर का है और ये बेहद वाइल्ड किस्म का इंसान है। इस फिल्म की शूटिंग में पचास दिन देने के बाद मेरे स्पॉट ब्वॉय ने मुझसे कहा था कि आप कुछ बदले से नज़र आ रहे हैं। मुझे लगता है कि कुछ रोल आपके साथ ऐसा कर सकते हैं। गौरतलब है कि सैफ ने इस फिल्म की पचास प्रतिशत शूटिंग को पूरा कर लिया है और सैफ इसे एक बेहद दिलचस्प अनुभव के तौर पर देखते हैं। हाल ही में सैफ ने सेक्रेड गेम्स विवाद के बारे में बोलते हुए कहा था कि भारत में सरकार की आलोचना करने पर किसी व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। सेक्रेड गेम्स ने अपने कंटेंट से क्रिटिक्स के साथ ही साथ राजनीतिक पार्टियों का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा है।