इस बार का बिग बॉस (Bigg Boss 13: शो हर बार के सीजन से लंबा होने जा रहा है। जैसा कि वीकेंड के वार में सलमान खान भी घोषणा कर चुके हैं कि बिग बॉस सीजन 13 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसीलिए मेकर्स ने शो को 5 वीक और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। शो की तय सीमा बढ़ने से जहां कई कंटेस्टेंट के चेहरे से खुशी से फूले नहीं समाए हैं तो वहीं कुछ घर वाले मेकर्स के इस फैसले से दुखी भी हैं। जी हां, खबर मिली है कि रियलिटी शो के 5 वीक आगे बढ़ने से दिल से दिल तक फेम सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बेहद निराश हैं। सिद्धार्थ तो मेकर्स के इस निर्णय से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं।
शुक्ला 12 जनवरी या उससे पहले ही इस शो से बाहर होना चाहते हैं क्योंकि इसी डेट तक उनका कॉन्टैक्ट है। बता दें कि सिद्धार्थ हर वीक के हिसाब से 9 लाख रुपए फीस चार्ज करते हैं। उनकी फीस रश्मि देसाई और शो से बाहर जा चुकीं टीवी एक्ट्रेस देवोलीना से कम है। शो के 4 हफ्ते और बढ़ने से शुक्ला की नाराजगी को मेकर्स ने समझा और फीस बढ़ाकर रुकने को कहा है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि शुक्ला घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो मेकर्स सिद्धार्थ की फीस बढ़ाकर उन्हें इस शो में रोकने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने सिद्धार्थ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के साथ ही उनकी फीस भी बढ़ाई है और वह राजी भी हो गए हैं। ऐसा भी सुनने में आया है कि सिद्धार्थ अपनी सेहत को लेकर भी काफी चितिंत हैं, क्योंकि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को खाना काफी कम मात्रा में मिलता है। गौरतलब है कि शुक्ला की कैप्टेंसी के दौरान घर वालों को समय से राशन भी मिला है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का बिग बॉस फिनाले जनवरी नहीं बल्कि 15 फरवरी को होगा। शो के बढ़ने के बाद मेकर्स ने सलमान खान को रोकने के लिए फीस बढ़ाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने बिग बॉस का यह प्रस्ताव नहीं स्वीकारा। सलमान ने फिल्म राधे को लेकर पहले से ही डेट्स दे रखी है। ऐसे में बढ़े हुए सप्ताह को सलमान की दोस्त फराह खान रिप्लेस कर सकती हैं।

