सुपरमॉडल मिलिंद सोमण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए। मुंबई में हुई शादी में मिलिंद और अंकिता के करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर शामिल हुए थे। मिलिंद की शादी में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड दिपानिता शर्मा भी शामिल हुई थीं। दिपानिता ने अंकिता और मिलिंद के साथ फोटो के लिए पोज भी दिए। शादी की रस्मों से फ्री होकर अंकिता ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रोमांटिक फोटो शेयर किया है। तस्वीर में मिलिंद शर्टलेस नजर आ रहे हैं।
अंकिता द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मिलिंद अंकिता की ओर देखते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं अंकिता व्हाइट कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा, ”इसे मेरा प्यार कहते हैं, जब भी मैं अपनी आंखें तुम्हारी ओर करती हूं, तभी अचानक तुम्हारे दिल में मेरा चेहरा नजर आता है।” अंकिता ने इसके पहले अपनी शादी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”प्यार हमेशा रास्ता खोज लेता है।” फोटो में अंकिता और मिलिंद शादी के मंडप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
मिलिंद और अंकिता की शादी की रस्मों के वीडियो और फोटोज सोशल मी़डिया पर जमकर शेयर किए गए थे। फोटोज को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। मिलिंद और अंकिता की उम्र में तकरीबन आधे का फासला है। अंकिता की उम्र 25 साल है तो वहीं मिलिंद 52 साल के हैं। हालांकि, दोनों ने उम्र को अपने प्यार से एक नंबर साबित कर दिया। अंकिता उनकी दूसरी पत्नी हैं। मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मायलेनी से साल 2006 में शादी की थी। हालांकि, दोनों का साल 2009 में तलाक हो गया था।