दिग्गज अभिनेता रह चुके फिरोज खान के बेटे फरदीन खान बीते सालों में कई फिल्मों में देखे जा चुके हैं। लेकिन लंबे वक्त से फरदीन खान कहीं नजर ही नहीं आ रहे थे। हाल ही में फरदीन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फरदीन खान ब्लैक जैकिट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। फरदीन खान ने अपने करियर की शुरुआत कॉलेज पूरा करनेके बाद की। उनकी पहली फिल्म ‘प्रेम अगन’ रही। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

फिल्म में फरदीन खान की एक्टिंग को भी कुछ खास फुटेज नहीं मिल पाई। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू के लिए फिल्मफेयर मिला था। फरदीन काफी गुडलुकिंग है इसके चलते उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। वायरल भयानी नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से फरदीन खान की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें उनका लुक पूरी तरह से बदला हुआ लग रहा है। वीडियो में फरदीन खान का वजन भी बढ़ा नजर आ रहा है। 40 सेकिंड के इस वीडियो में फरदीन खान अपनी गाड़ी से उतरते हैं।

इस वीडियो में फरदीन खान पहचान में ही नहीं आ पाते। इस दौरान फरदीन खान में एक चीज नोटिस होती है, वह है उनकी पोनी टेल। फुल ब्लैक आउटफिट में फरदीन खान स्माइल करते हुए जाते हैं। इस दौरान वह काफी चब्बी लगते हैं।

फरदीन खान अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। खुशी, दूल्हा मिल गया, लव के लिए साला कुछ भी करेगा, प्यार तूने क्या किया, हम हो गए आपके, ओम जय जगदीश, हे बेबी, कितने दूर, कितने पास, ऑल द बेस्ट, लाइफ पार्टनर, एक खिलाड़ी एक हसीना, भूत, जस्ट मैरिड, देव, नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।