तमाम विवादों के बाद सनी लियोनी उर्फ करणजीत कौर की बायोपिक आज रिलीज़ हो चुकी है। ‘करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ नाम की इस वेबसीरीज़ को  Zee5 पर प्रीमियर किया गया है। इस वेब सीरीज़ को लेकर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी (SGPC) में काफी रोष है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एसजीपीसी ने ‘कौर’ शब्द को लेकर ऐतराज जताया था। एसजीपीसी के एडिशनल सेक्रेटी और प्रवक्ता दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि सनी, सिख गुरूओं की शिक्षा का पालन नहीं करती है और इस शब्द के साथ कई सिखों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं, ऐसे में उनका कोई हक नहीं है कि वे इस फिल्म के टाइटल में कौर का इस्तेमाल करें।

हालांकि सनी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देने से इंकार ही किया है और वे पिछले कुछ समय से अपने सोशल मीडिया पर इस वेबसीरीज को प्रमोट करने में लगी हैं।

गौरतलब है कि सनी लियोनी 2011 में बिग बॉस शो से बेहद लोकप्रिय हुई थीं और उन्होंने 2012 में जिस्म 2 के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है और इस कपल के तीन बच्चे हैं। सनी ने 2017 में लातूर से निशा नाम की बच्ची को एडॉप्ट किया था और उन्होंने मार्च 2018 में सरोगेसी के सहारे दो बच्चों नोवाह और एशर को अपनी फैमिली में शामिल किया था।

सनी ने इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था- मै पहले इस शो को लेकर निश्चिंत नहीं थी। लेकिन जब मुझे पता चला कि इस शो के डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस क्या चाहते हैं तो मैंने इस सीरीज़ में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी। सनी से जब पूछा गया कि दर्शक इस वेब सीरीज़ से क्या उम्मीदें कर सकते हैं तो उन्होंने कहा – ये मेरी ज़िंदगी की कहानी है और हो सकता है कि लोग जो चाह रहे हों वो उन्हें देखने को न मिले, लेकिन इतना ज़रूर है कि ये सीरीज़ बेहद दिलचस्प साबित होगी।