एक्ट्रेस आलिया की तस्वीर पर टिप्पणी को लेकर अभिनेता कमाल आर खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच शुरू हुई जंग खत्म होती नजर नहीं आ रही है। अब केआरके ने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ की पीटने की धमकी दी है। मामला फैशन मैगजीन वॉग के लिए आलिया और सिद्धार्थ के फोटोशूट कराए जाने के बाद शुरू हुआ। फोटोशूट में आलिया ने बिकनी पहनी हुई थी, जिसको लेकर केआरके ने टिप्पणी की थी। कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा था कि आलिया बिकनी में बच्ची ही नजर आती है, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग उसे यह पहनने के लिए मजबूर करते हैं।
Read Also: बिकनी में दिखीं आलिया को केआरके ने बताया बच्ची, सिद्धार्थ को आया गुस्सा
केआरके के इसी ट्वीट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ सर, हम आपको कह रहे हैं कि बकवास बंद करो, फिर भी आप ट्वीट किए जा रहे हो।’ इसके जवाब में केआरके ने कहा, ‘‘सरजी, सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की 130 करोड़ की जनता को भी आपसे यह कहने में बड़ी मुश्किल हुई कि आप फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दें लेकिन आप उन्हें प्रताड़ित करने के लिए लगातार फिल्में करते रहे।’’ इस पर सिद्धार्थ ने केआरके को अंग्रेजी की कक्षाएं लेने की सलाह देते हुए कहा कि वह उनके पिछले ट्वीट का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं इसलिए बेहतर होगा कि वह अंग्रेजी की कक्षाएं लें।
इसके बाद दोनों अभिनेताओं में ट्वीट वार जारी रहा। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। हालांकि, इस दौरान आलिया भट्ट खुद चुप रही। अभी तक इसको लेकर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।