Karwa chauth 2019: शश्श्श… कोई है, कहता है दिल, क्यों होता है प्यार, पिया का घर, Astitva..Ek prem kahani. वो रहने वाली महलों की, बनूं मैं तेरी दुल्हन, जैसे तमाम टीवी सीरियल्स कर चुकीं टीवी अभिनेत्री काम्या पंजाबी (kamya Punjabi) इन दिनों अपने लव रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। पिछले काफी दिनों से वह दिल्ली के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। इस बात का खुलासा काम्या खुद अपने इंस्टाग्राम पर कर चुकी हैं। बॉयफ्रेंड संग तस्वीर शेयर कर काम्या ने फैंस के साथ साझा किया था कि फिलहाल वह दिल्ली में रहने वाले एक हेल्थकेयर बिजनेसमैन को डेट कर रही हूं। अब उन्होंने अपने हाथों में करवा चौथ के दिन बॉयफ्रेंड के नाम की मेहंदी लगाई है। जी हां, हाल ही में सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने वह दोनों हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर भरे हुए दिख रही हैं। तस्वीर में सौम्या काफी खुश नजर आ रही हैं।

सौम्या के बॉयफ्रेंड का नाम शलभ डांग है जिसके साथ वह काफी दिनों से दुबई में छुट्टियां मना रही हैं। दो दिन पहले ही सौम्या ने कलरफुल बिकनी में तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज दिख रहे थे। एक तस्वीर के कैप्शन में सौम्या ने लिखा था, ”जहां तेरी ये नजर है मेरी जान मुझे खबर है।’ इसमें उन्होंने अपना चेहरा छुपाया हुआ है।” बिकनी पोज में काम्या काफी हॉट दिख रही हैं।

शलभ संग काम्या की तस्वीर देख फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। काम्या एक बेटी की मां है, जिसका नाम आरा है। काम्या ने 2003 में बंटी नेगी से शादी की थी और 10 साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तबसे काम्या सिंगल मदर हैं लेकिन अब उनकी लाइफ में दोबारा प्यार की एंट्री हुई है।

शलब ने कुछ दिन पहले ही काम्या को प्रपोज किया था, जिसके बाद टीवी एक्ट्रेस ने उनसे थोड़ा वक्त मांगा। काम्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि शादी टूटने के बाद मैं किसी रिश्ते में बंधने को तैयार नहीं थी। शलभ ने मुझमें फिर से विश्वास जगाया। मैं एक 16 साल की लड़की की तरह हूं जो उनके प्यार में पागल हूं।