रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का दूसरा गाना ‘बुलेया’ रिलीज हो गया है। इस गाने में ऐश और रणबीर बहुत इंटेंस सीन देते नजर आ रहे हैं। ऐश लंबे वक्त बाद इस तरह के रोमेंटिक और रिलेशनशिप वाले किरदार में हैं। इससे पहले रिलीज हुए गाने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (फिल्म का टाइटल ट्रैक) में रणबीर के काम को बहुत सराहा गया था। अरिजीत सिंह की आवाज में गाए गए गाने में रणबीर ने स्टैंड अप एक्ट किया है जो इतना पावरफुल है कि कुछ देर के लिए आप भूल जाते हैं कि प्ले बैक सिंगिंग असल में अरिजीत कर रहे हैं। अब इस नए गाने बुलेया में भी वह एक रॉक स्टार सरीखे किरदार में पूरे बैंड के साथ हाथ में माइक लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं। बीच-बीच में ऐश के साथ उनके कुछ रोमेंटिक सीन भी जोड़े गए हैं।

READ ALSO: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के टीजर में क्या आपने नोटिस कीं ये पांच बातें?

गाने में कुछ देर के लिए आँखों में आंसू लिए अनुष्का शर्मा और फवाद खान भी दिखाई देते हैं। लेकिन ऐश और रणबीर का एक्ट इतना पावरफुल है कि गाने में ज्यादातर वक्त आप उन्हें ही देखते रहेंगे। गाने के बीच में ऐश का एक डायलॉग है- मैं किसी की जरूरत नहीं ख्वाहिश बनना चाहती हूं। गाने के बोल और म्यूजिक अच्छे हैं हालांकि यह फिल्म के टाइटल ट्रैक जितनी जल्दी लोगों की जुबान पर चढ़ पाएंगे या नहीं यह देखना होगा। यह एक सूफी गाना है। बता दें कि निर्देशक करण जौहर को इस तरह के गाने पसंद हैं। गाने को कंपोज किया है प्रीतम ने, बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और उन्हें गाया है अमित मिश्रा ने। धर्मा प्रोडक्शन ने ट्वीट किया है, “When Sufi love takes over! #Bulleya video out now! https://bit.ly/BulleyaVideo @karanjohar @foxstarhindi @sonymusicindia,”

https://twitter.com/karanjohar/status/776655091591970816?ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने बुलैया में रणबीर कपूर।