15 सालों से भारत में रह रहे विख्यात पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को जल्द ही भारतीय नागरिकता मिल सकती है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अदनान दो बार भारत की नागरिकता के लिये आवेदन कर चुके हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार अगस्त में ही अदनान को जब तक चाहें भारत में रहने के लिये मंजूरी दे दी है। लाहौर में जन्मे अदनान सबसे पहले एक साल के वीजा पर 2001 में भारत आए थे और तब से वीजा एक्सटेंशन करवा रहे हैं।
एक इंटरव्यू में इस पाकिस्तानी गायक ने कहा था, ‘14 सालों से मैं यहां रह रहा हूं। जितना समय मैंने भारत में बिताया है, उतना कहीं नहीं बिताया। इसलिए मैं इस देश से जुड़ाव महसूस करता हूं। मेरे लिए यह एक घर की तरह है।’
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें