बॉलीवुड फिल्म मेकर शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ओके जानू’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। श्रद्धा ने फिल्म ‘ओके जानू’ की शूटिंग पूरी हो जाने की जानकारी देने के साथ टीम के अन्य सदस्यों के साथ आदित्य और अपनी एक तस्वीर भी शेयर की।
Also Read: लंदन की सड़कों पर क्यों सरेआम घूम रहे सैफ और करीना, साथ में नजर आईं बेबो की मैनेजर?
Also Read: ग्लैमरस बनने के चक्कर में कुछ हसीनाओं ने पाया खूबसूरत चेहरा तो कुछ हो गईं बदसूरती का शिकार
श्रद्धा ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘फिल्म ‘ओके जानू’ की शूटिंग पूरी हुई, पूरी टीम याद आएगी।’
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओके जानू’ की कहानी एक युवा जोड़े के ईद-गिर्द घूमती है। इसके अलावा फिल्म से नई तस्वीर भी जारी की गई है।
#OKJAANUWRAP! It’s been a blast with this crazy gang!!! Going to miss it too much!!! ❤️
A photo posted by Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) on
तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ की रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इससे पहले दोनों ‘आशिकी 2’ में साथ काम किया था। यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी।
Also Read: क्या इस बार सच में मां बनने वाली हैं करीना कपूर?