बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और दिशा पटानी (Disha Patani) जल्द ही फिल्म ‘मलंग’ (Malang) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसका एक पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें आदित्य रॉय दिशा पटानी को कंधे पर बैठाकर किस्स करते नजर आए थे। तब पोस्टर को लेकर जहां आदित्य को ट्रोल का सामना करना पड़ा था। अब आदित्य ने इस किसिंग सीन को लेकर बातें की हैं। आदित्य ने बताया है कि उन्हें किस करते वक्त कुछ भी अजीब नहीं लगा। बल्कि दिशा को इसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ी।

एशियन एज को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, ‘दिशा बहुत भारी नहीं हैं, इसलिए मैं उन्हें उठा सका।  वास्तव में, यह पोज दिशा के लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि उन्हें आगे की ओर झुकना था। हालांकि, मैं एक मददगार को-एक्टर हूं और मैं अपनी क्षमता के हिसाब से बेस्ट करने की कोशिश करता हूं।’ आदित्य मलंग को अपने करियर की अहम फिल्म बताया हैं और इससे उनको काफी उम्मीदें भी हैं।

अपनी सफल फिल्म आशिकी 2 पर भी आदित्य ने बातें की। इस दौरान आदित्य ने निर्देशक मोहित को खास व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘मोहित मेरे जीवन में काफी स्पेशल व्यक्ति हैं। वे मुझको मुझसे अलग नजरिए से देखते हैं। वहीं मलंग फिल्म के संदर्भ में मोहित के बारे में कहा कि वे सिंपल लव स्टोरी नहीं बनाना चाहते थे। उन्होंने तब कहा था, हम एक बार फिर सिंपल लव स्टोरी नहीं बना सकते हैं। हमारी पहली लव स्टोरी फ़िल्म दर्शकों को काफी गहराई तक ले गई थी। इस बार हम उससे हटकर कुछ अलग फ़िल्म बना रहे हैं।’

बता दें फिल्म ‘आशिकी 2’ और ‘ये जवानी है है दीवानी’ में आदित्य के रोल की काफी तारीफ हुई थी। करियर की पहली हिट फिल्म आशिकी 2 बनीं जिसे मोहित ने ही निर्देशित किया था। गौरतलब है कि मलंग फिल्म अगले महीने 7 फरवरी को रिलीज हो रही है।