Adipurush trailer review: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्रभास श्रीराम की भूमिका में हैं, वहीं सीता का रोल कृति सेनन ने किया है। रावण के रोल में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। आदिपुरुष का टीज़र पिछले साल रिलीज किया गया था, लेकिन खराब वीएफएक्स और भगवान के लुक की वजह से फिल्म को बहुत निगेटिव कमेंट्स मिले थे। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी और वीएफएक्स पर और काम करने का फैसला किया।
अब जो ट्रेलर सामने आया है उसमें टीजर से बेहतर वीएफएक्स जरूर दिख रहा है लेकिन अभी भी ये काफी औसत है। जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है क्वालिटी और ज्यादा गिरती है। ट्रेलर के अंत में जो युद्ध सीक्वेंस है वहां का वीएफएक्स टीजर जैसा ही है, जिसमें कोई सुधार नहीं हुआ है।
यहां देखिए ट्रेलर
लोगों ने राम के लुक और खराब कास्टिंग को भी प्वाइंट आउट किया है।
नया ट्रेलर हनुमान के एक कथन के साथ शुरू होता है, ट्रेलर में हम राम का वनवास, सीता का अपहरण, लंका तक पुल का निर्माण और युद्ध देखते हैं। टीज़र के विपरीत, नए ट्रेलर में लंकेश रावण के बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया या दिखाया गया है, जो ट्रेलर के बीच में बदले हुए भेष में जहां रावण की झलक दिखती है वहीं ट्रेलर के अंत में रावण की संक्षिप्त झलक और डायलॉग सुनाई देता है। ऐसा लगता है मेकर्स विवादों से बचने के लिए रावण को ट्रेलर से दूर रखा है। सैफ अली खान को फिल्म के प्रमोशन से भी दूर रखा गया है। क्योंकि टीजर के दौरान रावण के लुक में सैफ अली खान को लोगों ने पसंद नहीं किया था और टीजर काफी ट्रोल हुआ था।
वहीं कुछ लोगों को लगता है कि रावण के रोल में सैफ अली खान ज्यादा अच्छे लगे हैं।
ट्रेलर को सोमवार को हैदराबाद में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान लॉन्च किया गया। हैदराबाद के एक थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभास, कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत सहित फिल्म की टीम ने शिरकत की। ‘जय श्री राम’ के नारों के बीच फैंस ने स्क्रीनिंग में भाग लिया। ट्रेलर की स्क्रीनिंग के बाद, प्रभास ने फैंस को संबोधित करते हुए कहा, “जय श्री राम! ट्रेलर कैसा है? सीजी कैसा है?”
आदिपुरुष में सनी सिंह और देवदत्त नाग भी हैं। सनी सिंह ने लक्ष्मण और देवदत्त नाग ने हनुमान की भूमिका निभाई है। यह फिल्म 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सैराट फेम अजय-अतुल ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। आदिपुरुष का 13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर भी होगा।
FAQs
Q1- आदि पुरुष का मतलब क्या होता है?
आदि का अर्थ होता है शुरुआत अर्थात इसका मतलब है जहां से किसी वंश की शुरुआत होती है। इसका अर्थ परमेश्वर भी होता है, क्योंकि संपूर्ण सृष्टि ईश्वर ने बनाई है और सभी उसकी संताने हैं।
Q2- आदिपुरुष के निर्माता कौन है?
आदिपुरुष का निर्माण टी-सीरीज़ कंपनी ने किया है।