Adipurush Movie Release and Review Updates: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म ‘रामायण’ पर आधारित है, फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है, कृति सेनन ने मां सीता की भूमिका निभाई है, वहीं सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।
यह फिल्म 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी है। रविवार को इसकी एडवांस बुकिंग खुलने के बाद फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया। ‘आदिपुरुष’ भगवान राम की कहानी है, जिनकी पत्नी सीता का दुष्ट रावण ने अपहरण कर लिया था। श्रीराम ने वानर सेना की मदद ली और रावण का वध करके मां सीता को अपने साथ वापस अयोध्या ले आए। आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में बहुत क्रेज है, क्योंकि ये हिंदू महाकाव्य रामायण पर आधारित है, ऐसे में फिल्म की अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म और दर्शकों से फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Adipurush movie review and release LIVE
आदिपुरुष का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।
आदिपुरुष ने पहले दिन 1 मिलियन यूएसडी से ज्यादा की कमाई की है।
तरण आदर्श ने फिल्म को निराशाजनक कहा है।
#OneWordReview…#Adipurush: DISAPPOINTING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2023
Rating: ⭐️½#Adipurush is an EPIC DISAPPOINTMENT… Just doesn’t meet the mammoth expectations… Director #OmRaut had a dream cast and a massive budget on hand, but creates a HUGE MESS. #AdipurushReview pic.twitter.com/zQ9qge30Kv
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' को बैन करने की मांग कर रहे हैं लोग।
ओम राउत द्वारा निर्देशित 'आदिपुरुष' की कहानी में काफी कुछ बदलाव देखने के लिए मिला, जो कम ही लोगों को पसंद आने वाला है। इसमें रावण और मेघनाथ का वध बहुत ही बोर कर देने वाला है। वहीं, फिल्म का वॉर सीक्वेंस एनीमेटेड मूवी के जैसा ही है। इसे देखकर 'रामायण' वाला फील नहीं आएगा।
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो गई है। फैंस के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो स्कूल के बच्चों ने देखा।
'आदिपुरुष' में सैफ अली खान ने रावण का रोल प्ले किया है। इसमें उनका हेयरस्टाइल काफी चर्चा में है। एक यूजर ने उनके लुक शेयर करते हुए हेयरस्टाइल पर डायरेक्टर ओम राउत का ध्यान खींचा है। उसने लिखा, '7000 साल पहले…लेजेंड्री डायरेक्टर के अनुसार रावण का हेयरस्टाइल।' फोटो में सैफ के साथ विराट कोहली के हेयरस्टाइल से तुलना की गई है।
प्रभास की 'आदिपुरुष' का जहां लोग लुत्फ उठा रहे हैं और इसे खूब इन्जॉय कर रहे हैं, वहीं बंदर ने भी इस मूवी का आनंद लिया। थिएटर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्क्रीन के सामने बंदर बैठा दिख रहा है। इस वीडियो को लोग शेयर कर कह रहे हैं कि 'हनुमान जी फिल्म देख रहे हैं।'
Hanuman ji watching #Adipurush
— Prabhas matters ? (@Single_Sintakay) June 16, 2023
?? pic.twitter.com/iNkxbrNtVG
'आदिपुरुष' में हनुमान का किरदार काफी फनी है। उनके हिस्से काफी अच्छे डायलॉग्स भी आए हैं। फिल्म में हनुमान का रोल देवदत्त नागे ने प्ले किया है। उन्होंने इस रोल को बहुत ही शानदार तरीके से पेश किया है। इसमें किसी ने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है तो वो है हनुमान जी का किरदार।
'आदिपुरुष' में रावण की लंका को भी काफी हाई-फाई दिखाया गया है। यहां तक कि इसमें लिफ्ट भ देखने के लिए मिली है। इसमें लंका पति रावण के किरदार में एक्टर सैफ अली खान हैं।
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। कई सीन देखकर आपको एनीमेशन मूवी का फील आने वाला है। फिल्म का निर्माण काफी बड़े पैमाने पर किया गया है। इसका अंदाजा आप इसके वीएफएक्स से लगा सकते हैं।
घटनाएं सारी वही हैं, मगर ओम राउत ने इसे अपने अंदाज में पेश किया है। फिर चाहे वो सूर्पनखा का नाक कटने वाला दृश्य हो या फिर सीता हरण वाला।
आपको रामानंद सागर की 'रामायण' से बिल्कुल अलग राम और सीता की कहानी दिखेगी। प्रभास श्रीराम कम और बाहुबली ज्यादा लग रहे हैं।
प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में इसकी स्क्रीनिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी 3D क्वालिटी काफी शानदार है।
'आदिपुरुष' और प्रभास के लिए लोगों की दिलचस्पी देखकर कई जगह सुबह 4 बजे के शो रखे गए हैं।
4 am shows of #Adipurush planned at Prasads multiplex for all screens! #Prabhas pic.twitter.com/EPt94hs4MC
— Prabhas Trends (@TrendsPrabhas) June 15, 2023
फिल्म निर्माता और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार, आदिपुरुष सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है। जौहर ने कहा, ''प्रभास की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और मेरा अनुमान है कि फिल्म का हिंदी संस्करण पहले दिन 15-18 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकता है। सभी भाषाओं में मिलाकर फिल्म 50 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा छू सकती है।'
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, आदिपुरुष को भारत में 6200 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है, और इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा 'U' सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म का रन टाइम तीन घंटे से कम एक मिनट का है।
देवेन्द्र फडणवीस ने 'आदिपुरुष' की तारीफ की है और फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
?May the #ADIPURUSH Prabhu Shri Ram bless the much awaited film ‘Adipurush’ based on MaryadaPurshottam Prabhu Shri Ram’s life.
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) June 14, 2023
Wishing the directors, producers and team #Adipurush a chartbuster success !@manojmuntashir pic.twitter.com/T5xBLBw8MR