फिल्म निल बटे सन्नाटा में एक अनपढ़ गांव में काम करने वाली महिला के रोल में दर्शकों की तारीफ बटोरने के बाद अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक नए अवतार में सामने आने वाली हैं। स्वरा भास्कर अपनी अगली फिल्म में एक सेक्स वर्कर के रोल में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म आदित्य क्रिपलानी की किताब तिकली और लक्ष्मी बम पर आधारित होगी। इसकी कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द गिर्द घूमती है जो पितृसत्ता (पुरष प्रधान समाज) से ऊपर उठने के इरादे से साथ आती हैं।
स्वरा ने बताया इस फिल्म में वो 22 साल की तिकली के रोल में नजर आएंगी। वहीं मराठी एक्ट्रेस विभावरी देशपांडे लक्ष्मी का किरदार निभाएंगी। स्वरा ने कहा ये रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग होगा। इस किरदार को सच्चाई देने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी होगी।
बता दें कि इस फिल्म के लिए किसी एक ने फंड नहीं दिया है। बल्कि इसके लिए फंड इकट्ठा करने के लिए कई लोगों की मदद ली गई है। यह फिल्म अगले साल तक पर्दे पर आ जाएगी। स्वरा ने बताया कि इस फिल्म में काम करने से पहले आदित्य ने मुझे कहानी पढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि किरदार को समझने के लिए पहले मुझे कहानी पढ़ना ज्यादा जरूरी है। जब मैंने कहानी पढ़ी को मैं इससे बहुत अंप्रेस हुई। इसके लिए हां कहने के लिए मुझे सोचना भी नहीं पड़ा।
स्वरा भास्कर एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। वह हर रोल में अच्छे से फिट हो जाती हैं। तनु वेड्स मनु फिल्म के दोनों पार्ट में स्वरा ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
