सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच सनी ने अपने इंस्टा हैंडल से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए। दरअसल वीडियो में सनी पति डेनियल वेबर के साथ मजेदार डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं।
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने पति डैनियल वीबर के साथ मजेदार डांस कर रही हैं। डैनियल के अलावा इसमें उनके दो अन्य दोस्त भी हैं। वीडियो के संग सनी ने कैप्शन लिखा- ओहएमजी, तो यह हो गया, बल्ले-बल्ले। विडियो में सभी लोगों ने ब्लैक कपड़े पहन रखे हैं। जहां मिनी ड्रेस में सनी काफी ग्लैमरस लग रही हैं वहीं उनके स्टेप्स उतने ही क्यूट लग रहे हैं। सनी गाने को पति संग खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं।
सनी के इस वीडियो को अबतक महज 4 घंटे में तीन लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद फैन्स कमेंट बॉक्स में सनी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको पता है वह सबसे ज्यादा गाने को एन्जॉय कर रही है, इसलिए मैंने कई बार वीडियो देखा। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- शुक्रिया, यह है भारतीय वर्जन। कई सारे फैन्स ने सनी के फनी स्टेप्स की तारीफ की है। सनी लियोनी अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती यही कारण है कि उनकी फैन फालोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। सनी के इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।


