टीवी एक्ट्रेस और द कपिल शर्मा शो में कपलि की सरला यानि सुनोना चक्रवर्ती हाल ही में एक यंग हैंडसम लड़के के साथ दिखाई दीं। ये 21 साल का स्मार्ट बॉय कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस और टीवी सीरियल्स की वैंप उर्वशी ढोलकिया का बेटा है। उर्वशी और सुमोना एक इंडस्ट्री में काम करने के नात अच्छे दोस्त हैं। दोनों तो अकसर ही कई मौकों पर साथ देखा जाता है। लेकिन इस बार हम ये देखकर हैरान हैं कि 30 साल की सुमोना उर्वशी के बेटे क्षितिज ढोलकिया की अच्छी दोस्त हैं।

बिग बॉस-6 की विनर उर्वशी के दो बेटे टीवी पर तब नजर आए थे जब बिग बॉस के एक टास्क के दौरान दोनों अपनी मां से मिलने शो पर पहुंचे थे। सुमोना और उर्वशी काफी अच्छे दोस्त हैं। आप सुमोना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की कई तस्वीरें देख सकते हैं। उर्वशी के बेटे क्षितिज ने सुमोना को उनके बर्थडे के मौके पर एक फोटो शेयर कर विश किया था। इस तस्वीर में क्षितिज सुमोना के गले में हाथ डाले नजर आ रहे हैं और उनके मुंह पर केक लगा है। इस तस्वीर के साथ क्षितिज ने एक खास मैसेज भी लिखा है। क्षितिज ने तस्वीर के साथ Happy birthday लिखा है और कुछ दिल बनाए हैं। इसके जवाब में सुमोना ने ‘Thank u handsome???’लिखा है।

sumona

उर्वशी के दो ट्विंस बेटे सागर और क्षितिज हैं। दोनों ही अपनी मां के काफी क्लोज हैं। सागर अकसर ही अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इसी के चलते सुमोना और क्षितिज में भी अच्छी दोस्ती है।