हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्रियों में शुमार संगीता बिजलानी (Sangita Bijlani)  ने एक दिन पहले ही (9 जुलाई को) अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को फैंस शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्मी गलियारों में संगीता की फिल्मों से कहीं ज्यादा उनके अफेयर्स की चर्चा होती रहती है, पहले सलमान खान (Salman Khan) और फिर दिग्गज क्रिकेटर अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)। हालांकि इन दोनों रिश्ते में संगीता को कामयाबी नहीं मिली।

साल 1980 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने वालीं संगीता बिजलानी (Sangita Bijlani)  की सलमान खान से नजदीकी बढ़ी और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गया। दोनों एक दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 साल चले अफेयर के बाद संगीता और सलमान की शादी की डेट तय हुई। यह डेट थी 27 मई 1994। बकौल संगीता, यह डेट सलमान खान ने खुद चुनी थी। हालांकि ऐन मौके पर यह शादी टूट गई।

सलमान संग छप गया था शादी का कार्ड:  करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में सलमान खान ने संगीता बिजलानी के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए खुद यह स्वीकार किया था कि उनकी शादी का कार्ड तक छप गया था, लेकिन ऐन मौके पर संगीता ने इंकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीता बिजलानी सलमान और एक्ट्रेस सोमी अली की नजदीकियों से नाराज थीं और शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।

अजहरुद्दीन के प्यार में कुबूला इस्लाम:  सलमान (Salman Khan) से रिश्ता टूटने के बाद संगीता बिजलानी की उस दौर के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से नजदीकी बढ़ी। हालांकि उस वक्त अजहरुद्दीन शादीशुदा थे। उनकी पत्नी नौरीन को अजहर और बिजलानी के अफेयर की बात मीडिया से पता चली। इसके बाद अजहर और नौरीन के रिश्ते में खटास आ गई और तलाक लेकर अलग हो गए। फिर साल 1996 में संगीता बिजलानी ने अजहरुद्दीन से शादी कर ली।

अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) से शादी के लिए संगीता बिजलानी ने इस्लाम धर्म कुबूला और अपना नाम आयशा रख लिया। हालांकि संगीता बिजलानी का यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा और साल 2010 में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजहरुद्दीन का नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के साथ जुड़ने की वजह से संगीता नाराज थीं और दोनों के अलग होने की यही वजह बनी।