‘कोई मिल गया’ में बाल कलाकार के तौर पर चर्चा बटोरने वाली हंसिका मोटवानी साउथ की फिल्मों में काफी सक्रिय हैं और दक्षिण भारत सिनेमा में वे अपने आपको स्थापित कर चुकी हैं हालांकि वे अब मेनस्ट्रीम फिल्मों से दूर जटिल और दिलचस्प किरदार करना चाहती हैं शायद यही कारण है कि वे अब अपनी फिल्मों को चुनते समय काफी सावधानियां बरत रही हैं। उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि वे अपनी नई फिल्म के टाइटल की जल्दी ही सोशल मीडिया पर घोषणा करेंगी लेकिन वरिष्ठ राजनेता करूणानिधि की मृत्यु के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। करूणानिधि के सम्मान में उन्होंने अपनी 50वीं फिल्म के टाइटल को एक बार फिर रीशेड्यूल किया है।

हंसिका ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हमारे प्रिय नेता करूणानिधि के सम्मान में हम अपनी फिल्म के टाइटल को रिशेड्यूल कर रहे हैं और जल्द ही इस फिल्म का टाइटल और रिलीज़ डेट की घोषणा की जाएगी। आपके धैर्य का शुक्रिया’

इससे पहले उन्होंने करूणानिधि की मौत पर दुख जताते हुए भी ट्वीटर पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि ‘मुझे हमारे प्रिय नेता करुणानिधि के निधन की खबर मिली। वे देश के सबसे बड़े लीडरों में से एक थे। मैं उम्मीद करती हूं कि भगवान उनके परिवार और प्रशंसकों को इस खालीपन से उभरने का साहस प्रदान करेंगे।’

इससे पहले एक इंटरव्यू में हंसिका ने अपने करियर को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि ‘मुझे कई ऑफर्स आ रहे थे लेकिन मुझे मेनस्ट्रीम रोल्स में खास दिलचस्पी नहीं रह गई है, मुझे बदलाव की ज़रूरत थी ताकि मेरा करियर बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके। यही कारण है कि मैं अच्छे ऑफर्स का इंतज़ार कर रही थी और मैंने थुप्पकी मुनाई नाम की फिल्म को साइन किया था। इस फिल्म में लीड एक्टर की भूमिका में विक्रम प्रभु होंगे। इसके अलावा मैंने ‘100’ नाम की फिल्म को भी साइन किया है। इस फिल्म में मैं अथर्वा के अपोज़िट नज़र आउंगी। इन दोनों ही फिल्मों में मेरा किरदार काफी सशक्त और प्रभावशाली है। मैं इसके अलावा जमील की अनाम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हूं। इस फिल्म में मेरा केरेक्टर काफी जटिलताओं से भरा है।’

https://www.jansatta.com/entertainment/